धनसोई. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनसोई चौसा पथ पर एक लग्जरी गाड़ी से भरी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि एक स्कोर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की खेप खरवानिया गांव में पहुंचने वाला है. थानाध्यक्ष ने खरवानिया जाने वाली सभी रास्तों पर पुलिस को तैनात कर दिया.त भी धनसोई चौसा रोड में तेज रफ्तार से आ रही एक स्कोर्पियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया.पुलिस की गाड़ी देखकर वाहन में सवार तस्करों ने गाड़ी की और स्पीड बढ़ा दिया.और गाड़ी के बाहर रॉयल स्टैग व्हिस्की की सैकड़ों बोतल सड़क पर फेंक कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. मगर पुलिस ने भीखम डेरा गांव के पास दोनों ओर से घेरा बंदी कर तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही. जब्त स्कॉर्पियो के साथ खरवानिया गांव निवासी शराब तस्कर विनोद कुमार यादव उर्फ विरन यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें