Buxar News: अचानक गंगा में कूदी महिला, नाविकों ने दिखाई बहादुरी और फिर…
Buxar News: नगर थाना इलाके के सारीमपुर घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी. घटना रविवार सुबह 5:45 बजे की है. महिला के गंगा में छलांग लगाते ही आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत गंगा में कूदकर उसकी जान बचाई.
By Rani | July 6, 2025 3:20 PM
Buxar News: नगर थाना इलाके के सारीमपुर घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी. घटना रविवार सुबह 5:45 बजे की है. महिला के गंगा में छलांग लगाते ही आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत गंगा में कूदकर उसकी जान बचाई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को सदर अस्पताल लेकर गई. वहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई.
घाट पर पहुंचते ही कूदी महिला
इसकी जानकारी नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान शहर के मेनरोड तुरहाटोली निवासी सोनी कुमारी (25) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला सुबह 5:45 बजे सारीमपुर घाट पहुंची और तुरंत उसने गंगा में छलांग लगा दी.
नाविकों ने तुरंत किया रेस्क्यू
हालांकि उस दौरान वहां मौजूद नाविक तुरंत ही महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े. उन लोगों ने कुछ ही देर में महिला को बाहर निकाल लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची और महिला को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद महिला की जान बच गई. अब पुलिस उससे पूछताछ कर आत्महत्या के प्रयास का कारण जानने में जुटी है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .