बक्सर: शराब की खेप लेकर भाग रहे तस्कर को पुलिस की लगी गोली, माफियाओं में मचा हड़कंप

बक्सर में शराब माफिया पुलिस पदाधिकारी को देख इनके कमर से पिस्तौल निकालने का प्रयास किया.इसी छीना झपटी में अचानक पुलिस के पिस्टल से निकली गोली गुंजन चौहान पिता पुरुषोत्तम चौहान के पैर में जा लगी.

By RajeshKumar Ojha | August 24, 2024 10:51 PM
an image

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नागपुर मुख्य पथ पर डेवीडेहरा गांव के पास शराब की खेप लेकर भाग रहे तस्कर जलहरा गांव निवासी गुंजन चौहान को पुलिस की गोली लग गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शराब व शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए एसपी मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में विभिन्न जगहों पर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती रामपुर पुल के समीप पुलिस गस्त करने गयी थी. जहां से कुछ ही दूर आगे बढ़ने पर उत्तर प्रदेश की सीमा से तीन अलग-अलग बाइक पर सवार लोग आते हुए दिखाई दिए. जिसे पुलिस ने डेवीडेहरा गांव के नजदीक रोककर जांच शुरू कर दिया.

पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. कुछ दूर जाकर बाइक छोड़कर खेतों से होकर दौड़ लगाने लगा. कुछ दूर जाकर पुलिस ने इसे पकड़ लिया.इसी दौरान शराब माफिया पुलिस पदाधिकारी को देख इनके कमर से पिस्तौल निकालने का प्रयास किया.इसी छीना झपटी में अचानक पुलिस के पिस्टल से निकली गोली गुंजन चौहान पिता पुरुषोत्तम चौहान के पैर में जा लगी.

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. हालांकि पुलिस के साथ हो रहे झड़प को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी थी. आनन फानन में ग्रामीण एवं पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए सीएचसी राजपुर लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है. पुलिस अभिरक्षा में इसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों में भी काफी चर्चा का विषय बन गया है. गोली से घायल गुंजन चौहान ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि वह खुद एवं उसका दोस्त भी शराब का सेवन कर शराब की बोतल लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार में आ रहा था. पुलिस को देखकर भागने लगा.तभी पुलिस ने पिस्टल तान दिया था.

ये भी पढ़ लें… ‍BPSC शिक्षक की मौत के बाद उठी मांग, बाढ़ के दिनों में बंद हो दियारा के स्कूल

थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस शराब के धंधे में इसके साथ तियरा गांव निवासी हिमांशु राय, हंकारपुर गांव निवासी विवेक कुमार, कन्हैया कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से कुछ शराब की बोतल भी बरामद की गई है. इन तीनों का अपराधिक इतिहास रहा है जो पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं.

एक अन्य आरोपित दूसरे बाइक से शराब की खेप लेकर भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों में चर्चा है कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार के अन्य गांव में जाने के लिए यह तस्करों के लिए सेफ ज़ोन बना हुआ था. पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई काफी सराहनीय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version