Buxar SP: बक्सर SP के एक्शन से हड़कंप, 24 घंटे में 40 लोग भेजे गए जेल, वजह जान रह जायंगे हैरान

Buxar SP: पुलिस अधीक्षक (SP) शुभम आर्य के निर्देशन में जिले में तीन दिवसीय समकालीन अभियान चलाया गया, जिसके तहत 40 अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब तस्करों पर कार्रवाई, नशेड़ियों की धरपकड़ और वारंट निष्पादन किया गया. साथ ही यातायात नियम उल्लंघन पर जुर्माना वसूलते हुए कानून व्यवस्था मजबूत की गई.

By Paritosh Shahi | June 19, 2025 4:10 PM
an image

Buxar SP: बक्सर पुलिस अधीक्षक (SP) शुभम आर्य के निर्देश पर जिले भर में अपराध पर काबू पाने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 40 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. साथ ही अदालत द्वारा जारी 112 वारंटों का निष्पादन करते हुए संबंधित मामलों में कार्रवाई की गई.

एसपी ऑफिस ने क्या बताया

एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया है. इसके अतिरिक्त शराब तस्करी के खिलाफ जारी सघन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने 29 लीटर विदेशी शराब और 61 लीटर देसी शराब बरामद की है.

नशे के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने 13 नशेड़ियों को नशे की हालत में पकड़कर जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया के लिए उन्हें न्यायालय के हवाले कर दिया है. अदालत से जारी कुर्की के छह मामलों का निष्पादन भी सफलतापूर्वक कर लिया गया है. कोर्ट से प्राप्त वारंटों के तहत करीब डेढ़ दर्जन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की प्रक्रिया के लिए न्यायालय को सौंप दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जारी रहेगा अभियान

अभियान के दौरान अन्य अपराधों में कोई उल्लेखनीय गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों में भय बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान जारी है. यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से एक लाख रुपये से अधिक का चालान वसूल किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, सरकार ने जारी किया नया निर्देश, नई नीति लागू

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version