केसठ. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के परिसर में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने की. दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उसकी दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने , उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 17 लोगों ने पंजीकरण कराया. जिसमें यूडीआईडी निर्गत करने के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए .वहीं दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए छह आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार,बीईओ राजेश राम,माया कुमारी ,मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें