तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने मवेशी चोरी का भंडाफोड़ किया है. स्थानीय थाना क्षेत्र के दली के डेरा गांव से चोरी की भैंसों को पुलिस ने बरामद किया है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 1, 2025 9:13 PM
सिमरी
. तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने मवेशी चोरी का भंडाफोड़ किया है. स्थानीय थाना क्षेत्र के दली के डेरा गांव से चोरी की भैंसों को पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में स्थानीय थाना से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि तिलक राय के हाता गांव के निवासी अवधेश यादव ने लिखित तहरीर देकर आठ भैंस चोरी होने का उल्लेख किया था. अपने आवेदन मे पीड़ित ने दली के डेरा गांव निवासी रामचन्द्र यादव, कप्तान यादव,राणा यादव,मोदी यादव, गुड्डू यादव, हीरा यादव, दशरथ यादव और दशई यादव को भैंस चोरी का अभियुक्त बनाया था. दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपितों के घर छापेमारी की गई तो चोरी की आठों भैंस बरामद पुलिस ने बरामद कर ली. पीड़िता थाना बुलाकर बुलाकर भैंस का शिनाख्त करवाने के पश्चात भैंस को अवधेश यादव को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की बरामद भैंस को पीड़िता के हवाले कर दिया गया है.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .