एनएच-922 पर दो गांवों के युवाओं में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत, एक घायल

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By AMLESH PRASAD | July 2, 2025 10:04 PM
feature

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब प्रतापसागर और चिलहरी गांव के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक टकराव हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर हमला करने लगे. घटना के दौरान राजमार्ग पर अफरातफरी का माहौल बन गया. जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस हिंसक झड़प में प्रतापसागर गांव निवासी मनीष कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना की पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की टीम को देख वहां मौजूद असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया, और वे इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. नया भोजपुर थाना प्रभारी सुमंत कुमार सुमन ने बताया कि झड़प की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी, हालांकि पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version