Buxar News: एनएसएस के स्वयंसेवकों ने विभिन्न जगहों पर चलाया स्वच्छता अभियान
जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत रविवार को सफाई कार्यक्रम संचालित किया गया
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 25, 2025 9:28 PM
बक्सर .
जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत रविवार को सफाई कार्यक्रम संचालित किया गया. सफाई अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी मंगल सिंह की देख-रेख में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के आयोजन के तहत चलाया गया. जिसमें महाविद्यालय एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविका द्वारा बडकी सारीमपुर के भिन्न-भिन्न स्थानों में सफाई व स्वच्छता का कार्य किया गया. इसके साथ ही मौजूद लोगों को स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया. इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी मंगल सिंह द्वारा एवं स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्रा द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि आप सभी स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए अपने-अपने घरों के आस-पास निरन्तर साफ-सफाई का कार्य करते रहेंगे. सफाई कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवक व स्वयंसेविका के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें रिंकू श्रीवास्तव, कामतानाथ, मनीषा तिवारी, अंतिमा, अनन्या, बेबी, संजना, विकाश चतुर्वेदी, वर्षा ठाकुर, जीवेश चतुर्वेदी, रिजवाना खातून, विकास कुमार मिश्रा, एकता कुमारी, सौरभ, रीना, साजिद खान, अमित गोस्वामी, लक्ष्मी नारायण, सुनील कुमार सिंह, महन्थ, मुन्ना सिंह, किरण कुमारी आदि ने भाग लिया. शिविर के तहत सम्पन्न सफाई कार्यक्रम में महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक, उपेंद्र कुमार सिंह,प्रधान सहायक जितेंद्र, मुकेश, धर्मेंद्र, मदन, जगरनाथ का सहयोग प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .