450 करोड़ की सौगात देने बक्सर पहुंचे सीएम नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत शनिवार को बक्सर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 450 करोड़ की 41 योजनाओं का उद्घाटन और 32 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

By Anand Shekhar | February 15, 2025 12:25 PM
an image

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत शनिवार को बक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने 450 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसमें 41 योजनाओं का उद्घाटन और 32 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

41 योजनाओं का उद्घाटन, 32 का शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के विकास के लिए 41 योजनाओं का उद्घाटन और 32 नई योजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, जलापूर्ति, सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने राजपुर पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया और इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता आएगी और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा.

सीएम ने जलापूर्ति और सिंचाई परियोजनाओं का किया शुभारंभ

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बहुग्राम जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत 20 पंचायतों को गंगा का शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा चौसा में सिंचाई परियोजना का भी शुभारंभ किया, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव, भारी संख्या में पुलिस कर रही कैंप

रघुनाथपुर स्टेशन के पास आरओबी की सौगात

दौरे के दौरान रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक के पास एक नए रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास किया गया. इस पुल के बनने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा.

विकास कार्यों का निरीक्षण और विभागीय स्टॉल का अवलोकन

मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉल का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को तेजी और पारदर्शी तरीके से पूरा करें ताकि जनता को जल्द से जल्द लाभ मिल सके.

Also Read : बिहार में ड्राइविंग सीख रहे शख्स ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, सदमे में ड्राइवर के भाई ने तोड़ा दम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version