Buxar News: लो वोल्टेज और अनियमित कटौती से आमजन बेहाल

जिले में लगातार बिजली की लो वोल्टेज और अनियमित आपूर्ति ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है.दिन के साथ-साथ अब रात में भी लोगों के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 24, 2025 5:24 PM
an image

बक्सर

. जिले में लगातार बिजली की लो वोल्टेज और अनियमित आपूर्ति ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है.दिन के साथ-साथ अब रात में भी लोगों के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है. भीषण गर्मी और उमस भरे माहौल में रात को नींद लेना मुश्किल हो गया है.स्थिति यह हो गई है कि लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से बिजली विभाग पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और व्यवस्था को कोस रहे हैं. जिले के कई मोहल्लों व गांवों में आए दिन बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है.गर्मी के इस दौर में जब पंखा, कूलर और एसी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, तब बिजली की आंख-मिचौली से लोग तंग आ चुके हैं.ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी गंभीर है, जहां कई बार घंटों बिजली नहीं रहने के कारण लोग रात जागकर गुजारते हैं. शहर के रामरेखा घाट, किला मैदान, स्टेशन रोड,उमरपुर, नाट, सोनवषा , हितन पडरी, सिमरी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के निवासी बताते हैं कि रात के समय वोल्टेज इतना कम हो जाता है कि इन्वर्टर चार्ज तक नहीं हो पाते.पंखा चलना तो दूर, बल्ब तक टिमटिमाने लगते हैं.ऐसे में लोगों को मच्छरों और गर्मी के बीच रात गुजारनी पड़ती है.बिजली की इस लचर व्यवस्था को लेकर अब उपभोक्ता सोशल मीडिया पर विद्युत विभाग को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग “@SBPDCL” को टैग कर बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए पोस्ट कर रहे हैं.कई लोग तंज कसते हुए ‘बिजली विभाग बक्सर को विनम्र श्रद्धांजलि’ जैसे वाक्य तक लिख रहे हैं.बाल विकास केन्द्र के डायरेक्टर सतीश चन्द त्रिपाठी, मनोज राय , शिवजी राम, गोरख यादव ने कहा कि हर रोज बिजली कट रही है, और जब आती भी है तो इतनी कम वोल्टेज कि कुछ काम ही नहीं हो पाता.हम लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं ताकि ऊपर तक आवाज पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version