जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच ली गयी सिपाही भर्ती परीक्षा

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को ली गयी. जिले के निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा को लेकर काफी सख्त तैयारी की गयी थी.

By AMLESH PRASAD | July 30, 2025 9:40 PM
an image

बक्सर. जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को ली गयी. जिले के निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा को लेकर काफी सख्त तैयारी की गयी थी. परीक्षा एक पाली में ली गयी. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जवानों के साथ ही स्टैट्रिक दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. जहां परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश देने के पूर्व विधिवत गेट पर जांच किया गया. जिसके बाद प्रवेश दिया गया. जिले के सभी केंद्रों पर कुल 6 हजार 864 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें कुल 5 हजार 723 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं इसके साथ ही 1 हजार 141 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के पूर्व जिले के सभी केंद्रों पर दूर दराज से पहुंचने वाले परीक्षार्थी निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गये थे. जिसको लेकर केंद्रो के आस-पास चार बजे सुबह के बाद ही भीड़ लग गयी थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. परीक्षा के बाद स्टेशन पर उमड़ी भीड़ : परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों से सीधे बक्सर स्टेशन पहुंच गये. जिससे वे अपने गंतव्य तक रवाना हो सके. इस बीच स्टेशन परिसर में काफी अव्यवस्था कायम हो गयी. वहीं पटना एवं यूपी की ओर आने जाने वाली ट्रेनों पर परीक्षार्थियों का कब्जा हो गया. जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या कायम हो गयी. सर्वाधिक भीड़ पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों पर रही. नगर के परीक्षा केंद्रों पर 2 बजे अपराह्न में परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी सीधे अपने घर पर लौटने के लिए स्टेशन पहुंच गये. जिससे स्टेशन परिसर भीड़ के साथ ही अव्यवस्था कायम हो गयी. विभिन्न ट्रेनों पर रूकने के बाद सवाल होने के लिए धक्का मुक्की होने लगी. ऐसे में यात्रा के लिए आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को परेशानी हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version