बक्सर. नगर के वार्ड नंबर 22 में महिपाल पोखरा में काफी अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसे मुक्त कराने में नगर परिषद व जिला प्रशासन अपनी सक्रियता नहीं दिखा रहा है. वहीं अतिक्रमित तालाब का नगर परिषद ने अतिक्रमणमुक्त कराने की बजाय जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को छोड़ सिमटे शेष बचे तालाब में जीर्णोंद्धार का कार्य शुरू हो गया है. तालाब का खुदाई कार्य के साथ पक्के घाट का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि निर्माण कार्य कितने राशि से कराया जा रहा है इस संबंध में प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगे होने से जानकारी नहीं मिल सकी. वहीं विभागीय अधिकारियों को भी जीर्णोद्धार की राशि के संबंध में जानकारी से अनभिज्ञता जाहीर की गई. ज्ञात हो कि जलस्त्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है. इसके साथ ही जलस्त्रोतों का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाना है. जिसे देखते हुए नगर के बीचों बीच स्थित वार्ड नंबर 22 स्थित सोहनीपट्टी में महिपाल पोखरा का जीर्णोंद्धार का कार्य कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें