Buxar News: बीपीएससी टीआरइ-3 के तहत सफल शिक्षकों को 15 मई से विद्यालयों में कराया जायेगा योगदान
जिले के साथ ही प्रदेश में बीपीएससी पटना द्धारा टीआरई-3 के तहत सफल शिक्षकों की काउंसिलिंग एवं कागजातों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 9, 2025 10:21 PM
बक्सर
. जिले के साथ ही प्रदेश में बीपीएससी पटना द्धारा टीआरई-3 के तहत सफल शिक्षकों की काउंसिलिंग एवं कागजातों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जिनका पदस्थापना किया जाना है. लगभग सभी शिक्षकों का विद्यालय भी एलॉट कर दिया गया है. जिन्हें 15 मई से विद्यालयों में योगदान कराने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. फाइनल रूप से काउन्सिलिंग में सफल विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन की पक्रिया पूरी की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत विद्यालय अध्यापक के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों में से 58,879 अभ्यर्थियों के सभी कागजात व दस्तावेज तीन चरण में सम्पन्न काउंसिलिंग के दौरान सही पाये गये है. जिन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. इनमें जिले में टीआरई-3 के तहत कुल 905 शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में निर्धारित समय 15 मई से योगदान करेंगे. जिसके बाद विद्यालयों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक पूरी होगी. इसके बाद अपेक्षाकृत विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. विद्यालय अध्यापकों के नियुक्ति एवं पदस्थापन के संबंध में आदेश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये गये है. जिन विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है, उन्हें आवंटित विद्यालय में 15 मई से 31 मई 2025 तक योगदान को ले समय दिया जायेगा. ऐसे विद्यालय अध्यापक, जिन्हें पूर्व में औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 10 मई 2025 से प्रिंट किया जा सकता है. अध्यापकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन देय होगा. विद्यालय अध्यापकों के योगदान के उपरांत इनका विभागीय काउन्सिलिंग पोर्टल पर Technical Joining अनिवार्य है, जिसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित हो. पूर्व के दिये गये निदेश के आलोक में इन विद्यालय अध्यापकों के प्रान आवंटन के संबंध में भी अग्रेतर कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .