Buxar News: स्टाफ के अभाव में बंद पड़ा है समाहरणालय का पालना घर
समाहरणालय के पालना घर का उद्घाटन 27 जनवरी 2025 को पूर्व जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा किया गया था. यह पालना घर आइसीडीएस के द्वारा संचालित किया जाना था.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 22, 2025 5:28 PM
बक्सर
. समाहरणालय के पालना घर का उद्घाटन 27 जनवरी 2025 को पूर्व जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा किया गया था. यह पालना घर आईसीडीएस के द्वारा संचालित किया जाना था. इस पालना घर का मुख्य उद्देश्य था कि बिहार सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण के बाद प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. यही कारण है कि आज प्रत्येक सरकारी कार्यालय में महिला कर्मी और पदाधिकारियों की हिस्सेदारी बढ़ी है.इसी के अंतर्गत बच्चे के जन्म के बाद कई कामकाजी महिलाओं के लिए घर से बाहर कार्य करना मुश्किल होता है. इसलिए उन्हें कई बार अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ती हैं.इसलिए यह पहल मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 तथा 2017 के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों और महिलाओं को कार्यस्थल पर सहयोग प्रदान करने की नीति के तहत की गई है थी लेकिन उद्घाटन के कुछ दिनों तक इसका संचालन किया गया लेकिन लंबे समय से स्टाफ के अभाव में बंद पड़ा है. विभागीय जानकारी के अनुसार इसका जब उद्घाटन किया गया था. उस समय कुछ आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की प्रतिनियुक्त किया गया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उन सभी का प्रतिनियुक्त खत्म हो गया. उसके बाद बंद है.बंद होने की वजह से समाहरणालय परिसर में काम करने वाली महिलाओं को समस्या हो रहा.
बोले अधिकारी27 जनवरी के उद्घाटन के बाद कुछ लोग को नियुक्ति किया गया था. लेकिन कुछ दिन के बाद नियुक्ति खत्म हो गया. उसके बाद से बंद है. स्टाफ की नियोजन की प्रक्रिया चल रही है जैसे ही प्रकिया होता है उसे सुचारू रुप से खोला जाएगा. विशेष परिस्थिति में उसका चाभी डीआरडीए के कार्यालय में रखा गया है. आवश्यकता पड़ने पर उसे खोला जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .