राजपुर. यहां भी मां का सिंदूर धूल गया.. आखिर कब तक यहां सफल होगा ऑपरेशन सिंदूर… बोलकर अहियापुर हत्याकांड के मृतक वीरेंद्र सिंह की पुत्री निशु कुमारी, मृतक सुनील सिंह की पत्नी आशा देवी, जिंदगी व मौत से जूझ रहे मंटू सिंह की पुत्री अंशिका कुमारी, मृतक सुनील सिंह की पुत्री रानी व अर्चना ने रोते हुए यह बात सांसद को सुनाने लगी. इन्होंने इसकी दास्तान सुनाते हुए कहा कि उस दिन बहुत ही खौफनाक मंजर था. हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि जो बाप जिंदगी की भीख मांग रहा था. उसे अपराधी तड़ातड़ गोलियों से भून रहे थे. बेटियों ने कहा कि गोली से घायल होकर गिरने के बाद भी उन लोगों ने बहुत ही घृणित तरीके से कई गोली मारा आंखों के सामने ही पिता ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया. यह सुन सभी की आंखें नम हो गयी. सिसकते हुए इन लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों को तो सजा दिया. लेकिन हमारे घर के अंदर अपराधी जो अभी छिपे हैं. यह भी उससे कम नहीं है. आखिर कब तक हमारी मां के लिए यहां का ऑपरेशन सिंदूर सफल होगा.विदित हो कि थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुई नरसंहार की तरह हत्याकांड में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग भय एवं दहशत के माहौल में जी रहे हैं .परिजन हताश एवं निराश होकर न्याय की गुहार लगा रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें