बक्सर. शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित मां काली मंदिर के परिसर में 15 जून से 21 जून तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. आयोजक ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे से पांच सौ से अधिक सौभाग्यशाली माताओं एवं बहनों के तहत कलश यात्रा निकाली जायेगी. जो काली मंदिर से प्रारंभ होकर गोलंबर होते हुए गंगा की घाट तक जायेगी. इसमें हजारों श्रद्धालु भक्त गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे. प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य रणधीर ओझा ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है. कथा का शुभारंभ 15 जून से 21 जून तक शाम छह बजे से होगा. वही कलश यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें