Buxar News: एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की स्थापना के लिए जिला पदाधिकारी से लगायी गुहार

नुमंडल क्षेत्र से लेकर जिले के उत्तरी छोर पर गंगा नदी के समीप बसे बस्ती के लोगों को खासकर बरसात के मौसम में जब गंगा नदी उफान पर होती है उस समय लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 22, 2025 5:23 PM
an image

डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र से लेकर जिले के उत्तरी छोर पर गंगा नदी के समीप बसे बस्ती के लोगों को खासकर बरसात के मौसम में जब गंगा नदी उफान पर होती है उस समय लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में जब गंगा नदी उफान पर होती है तब आस पास में बसे दियारे वासियों को दैनिक कार्य भी प्रभावित होने लगता है. जाहिर है ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर अपना दैनिक कार्य करते हैं. जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इस स्थिति में दुर्घटना के समय गंगा नदी के समीप बसे बस्ती के लोगों को ससमय मदद न मिल पाने के कारण जान भी चली जाती है. जिसको लेकर नगर के युवा समाजसेवी अजय राय ने जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद से मिलकर बक्सर व डुमरांव में राहत कार्य के लिए जिले में एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप स्थापना की मांग की है. जिलाधिकारी को दिए गए पत्र के अजय ने इस बात को उल्लेखित किया है कि बक्सर जिला गंगा नदी की बहुत बड़ा प्रवाह क्षेत्र है. जिसमे जिले से लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ो संवेदनशील पोखरा एवं तालाब भी है. जबकि उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से लगायत सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर प्रखंड के दर्जनों गांव गंगा नदी के समीप बसे हुए हैं जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में यदि जिले के अंदर एनडीआरफ या एसडीआरएफ की टीम रहती तो ऐसी दुर्घटनाओं में ससमय लोगों को मदद पहुंचाया जा सकता है. जबकि वर्तमान में बक्सर जिला मुखयालय से लगभग सौ किमी की दुरी पर बिहटा में एनडीआरफ या एसडीआरएफ का कैंप हैं. जिससे जिले में कोई दुर्घटना होने पर टीम को आने में घंटो समय लग जाता है. ऐसे में जरूरतमंदो को ससमय मदद नहीं मिल पाने के कारण लोगों की जान चली जाती है. वही उन्होंने यह भी बताया की बक्सर जिला शाहाबाद प्रक्षेत्र के भोजपुर, रोहतास तथा कैमूर जिले की सीमा से जुड़ा हुआ है. यदि यहाँ पर एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की व्यवस्था रहती तो बक्सर जिले के साथ-साथ शाहाबाद के अन्य जिलों को भी दुर्घटनाओं के समय मदद मिल पाती. वहीं इस पहल के बाद लोग अजय की जमकर सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version