बक्सर. डीएलएड 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र एमपी उच्च विद्यालय केंद्र पर पहुंचे छात्रों की परीक्षा छूटने के बाद केंद्र प्रबंधन पर समय से पहले गेट बंद करने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन पीड़ित परीक्षार्थियों द्वारा दिया गया है. परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा हॉल में प्रवेश चालू हुआ तो सभी परीक्षार्थी गेट पर लाइन में खड़े हो गए. एक-एक कर परीक्षार्थी को चेक करके अंदर घुसाया जा रहा था. कॉलेज का मुख्य द्वार न खोल के सबसे छोटा वाला गेट से ही प्रवेश कराया जा रहा था. जिससे बच्चों को काफी भीड़ लग गई. अभी बाकी हम सब विद्यार्थी अंदर जाने के लिए लाइन में लग ही थे कि तब तक 9:00 से पहले ही गेट बंद कर दिया गया. जिसके चलते हम काफी संख्या में परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बावजूद भी प्रवेश नहीं ले पाए, जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में 9:30 बजे तक प्रवेश का समय है. जिसका छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न है. इसको देखते हुए परीक्षार्थियों ने जिला पदाधिकारी से पुन:परीक्षा कराने की मांग करते हुए आवेदन दिया है. आवेदन पत्र देने वालों में अंकिता कुमारी, काव्या सोनी, स्वीटी कुमारी, अंजली कुमारी, रूडी कुमारी, शिवानी, आरती कुमारी, चंदा कुमारी, श्रेया कुमारी, मनीष सिंह, प्रतिभा कुमारी, आंचल कुमारी, अंजली कुमारी, बृजेश कुमार, सोनम कुमारी, पूजा कुमारी, अनुपम कुमार, दयाशंक नवीन, पाठक मौजूद, महफूज आलम, रीना परवीन, राजकुमार, अनित प्रकाश, विकास कुमार, सपना कुमारी, मनोज कुमार, अर्चना मंडल, नगमा बानो, चंदा कुमारी, सुजाता कुमारी, सीमा कुमारी, सुमन कुमार, पूजा कुमारी काफी संख्या में परीक्षार्थी शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें