buxar news : केंद्रीय कारा की सुरक्षा के लिए गृहरक्षक बल की करें प्रतिनियुक्ति : डीएम

buxar news : कहा- उत्तर पश्चिम में कारा की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराएं एसडीएम

By SHAILESH KUMAR | April 21, 2025 10:48 PM
feature

बक्सर. बिहार कारा हस्तक-2012 के नियम-719 के तहत सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में केंद्रीय कारा बक्सर में संसीमित सजावार/विचाराधीन बंदियों के कल्याण एवं पुर्नवास के लिए शासकीय परिदर्शक की बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गयी. मौके पर जिला समादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी बक्सर को निर्देश दिया गया कि केंद्रीय कारा बक्सर की सुरक्षा के मद्देनजर स्वीकृत बल के अनुसार गृहरक्षक बल की प्रतिनियुक्त करें. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर को निर्देशित किया गया कि केंद्रीय कारा, बक्सर के उत्तर पश्चिम दिशा में कारा जमीन का अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की जाये. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि कारा में बंदियों के भोजन तैयार करने के लिए बनायी गयी पाकशाला के निचली फर्श को ठीक कराने, रंग-रोगन, कारा में अवस्थित पुस्तकालय एवं कैंटीन में छत की मरम्मत, टाइल्स एवं विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देशित किया गया कि कारा के आंतरिक परिसर में निर्मित पुराने जर्जर बंदी बैरक एवं कारा के बाह्य परिसर में कर्मी हेतु बने बैरक एवं जर्जर भवन का निस्तारीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को निदेशित किया गया कि कारा के आंतरिक एवं बाह्य परिसर में निर्मित बंदी बैरक, भवनों में वायरिंग, बाह्य परिसर में कर्मी हेतु निर्मित भवनों में अधिष्ठापित प्रीपेड मीटर के कनेक्शन हेतु अग्रेतर कारवाई करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कारा में संसीमित बंदियों के पठन-पाठन, शिक्षण-प्रशिक्षण एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने हेतु एक शिक्षक तथा कारा में बंदियों के संगीत कला एवं गायन वादन का विकास करने हेतु संगीत शिक्षक प्रतिनियुक्ति करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को निदेशित किया गया कि महिला मंडल कारा एवं केंद्रीय कारा में मधुमक्खी पालन, संसामित महिला बंदियों को सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, ब्युटीशियन कोर्स, अचार एवं पापड़ बनाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें. अधीक्षक केंद्रीय कारा बक्सर को मछली पालन का प्रशिक्षण, जिला के जलवायु, मिट्टी के प्रकार एवं भौतिक अवस्था के अनुसार कृषि करने का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया. अधीक्षक केंद्रीय कारा बक्सर द्वारा बताया गया कि केंद्रीय कारा, बक्सर में संसीमित बंदियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं इलाज हेतु प्रत्येक माह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सदर अस्पताल बक्सर के विशेषज्ञ चिकित्सक बंदियों का इलाज करते हैं. कारा में संसीमित बंदियों द्वारा निर्मित हस्तकला एवं निर्माणशाला में निर्मित वस्तुओं के बिक्री हेतु एक मुक्ति आउट लेट कारा के मुख्य द्वार पर निर्माणाधीन है. अधीक्षक केंद्रीय कारा बक्सर निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, प्रोबेशन पदाधिकारी बक्सर, अधीक्षक, केंद्रीय कारा बक्सर, अधीक्षक महिला मंडल कारा, बक्सर एवं मुक्त कारागार शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version