Buxar News: महिलाओं की भागीदारी व उम्मीदों का दस्तावेजीकरण है संवाद
महिला संवाद कार्यक्रम रविवार को 50वें दिन आयोजित हुआ. अब अपने 50वें दिन में पहुंच गया है और इसके साथ ही महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 8, 2025 10:03 PM
बक्सर
. महिला संवाद कार्यक्रम रविवार को 50वें दिन आयोजित हुआ. अब अपने 50वें दिन में पहुंच गया है और इसके साथ ही महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. गांवों की महिलाएं, किशोरियां और छात्राएं अब अपनी आवश्यकताओं, समस्याओं और मांगों को खुलकर साझा कर रही हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों की 2700 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि यह पहल महिलाओं की आकांक्षाओं को स्वर देने में अत्यंत सफल रही है. दिनांक 18 अप्रैल 2025 से आरंभ हुआ. यह संवाद अभियान 15 जून 2025 तक चलाया जाएगा. जिसमें जीविका के ग्राम संगठन स्तर पर महिलाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाना और उन्हें सरकार की मुख्यधारा से जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .