नावानगर. गिरिधर बराव पंचायत में मंगलवार को मनीषा दीदी कृषि उद्यमी दुकान का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्धघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद, मुखिया और जीविका ग्राम संगठन के दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद ने बताया कि यह इस प्रखंड के 8वां पंचायत में जीविका कृषि उद्यमी का दुकान उद्धघाटन किया गया है. कृषि उद्यमी को सिंजेंटा फाउंडेशन के तरफ से प्रशिक्षित किया गया है. कृषि उद्यमी दीदी किसान को खाद,उन्नत बीज उचित मूल्य पर किसान को समय से उपलब्ध कराएगी तथा उन्नत खेती हेतु समय समय पर किसान को प्रशिक्षण देंगी तथा यह प्रयास करेंगे कि किसान रसायन का प्रयोग छोड़ धीरे धीरे जैविक खेती के तरफ बढ़े.मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जीविका के इस पहल की सराहना करते हुए कृषि उद्यमी और उपस्थित किसान को बताया कि इस दुकान से किसान को समय से उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराएगी ताकि किसान को खेती में कोई समस्या ना हो सकें.
संबंधित खबर
और खबरें