Buxar News: गंगा के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सतर्क, तटबंधों की जांच में जुटे डीएम

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासनिक महकमा सतर्क एवं चौकस हो गया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 19, 2025 5:35 PM
an image

सिमरी

. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासनिक महकमा सतर्क एवं चौकस हो गया है. शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने अपने मातहतों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बक्सर-कोइलवर तटबंध पहुंचे. डीएम ने प्रखंड क्षेत्र के गंगौली गांव से भाया चक्की प्रखंड के जवहीं दियर गांव होते हुए ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर गांव तक तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तटबंध की मजबूती के साथ कई अन्य कार्यों का जायजा लिया तथा उन्हें जहां भी कोई कमी नजर आई, वे वहां तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कराने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण विभाग को दिया. संबंधित विभाग को डीएम ने विशेष सतर्कता बरतने की नसीहत दी . बाढ़ निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ चल रहे कई अन्य विभागों के पदाधिकारी अपनी-अपनी जवाबदेही को लेकर सतर्क और चौकन्ना थे. डीएम ने उन्हें साफ शब्दों में कहा कि तटबंध की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर, किसी अधिकारी या कर्मी की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, साथ ही उसकी 24 घंटे सतत निगरानी भी की जाए. डीएम ने तटबंध से सटे गांवों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क व चौकन्ना रहने की सलाह दी. क्योंकि, गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है. गंगा की उफनती लहरें तटवर्ती गांवों के आस-पास हिलकोरे मारना प्रारंभ कर दी है. इससे संबंधित गांवों के लोग अभी से ही सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुट गए हैं, ताकि बाढ़ की तबाही से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकें.

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह जब गंगौली से जनेश्वर मिश्र महासेतु को जोड़ने वाली सड़क से गुजरे तो देखा कि गंगा का पानी सड़क पर चढ़ गया है. बावजूद, कुछ चालक खतरे को नजरंदाज कर आवाजाही कर रहे हैं. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, बीडीओ लोकेन्द्र यादव और सीओ भगवती शंकर पांडेय को संयुक्त रूप से निर्देशित करते हुए वहा बैरिकेटिंग करवाने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें. उन्होंने आम लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसके लिए हर संभव जरूरी कदम उठाए जायेंगे. मौके पर बाढ़ नियंत्रण विभाग की सहायक अभियंता सिमरन आनंद , कनीय अभियंता अजय पटेल के साथ कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version