वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण का डीएम ने किया समीक्षा

बैठक में प्रखंडवार गणना प्रपत्र वितरण एवं पूर्ण रूप से भरे हुए प्राप्त प्रपत्र की समीक्षा की गयी एवं तत्परता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया.

By AMLESH PRASAD | July 2, 2025 10:12 PM
feature

बक्सर. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी, डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया. बैठक में प्रखंडवार गणना प्रपत्र वितरण एवं पूर्ण रूप से भरे हुए प्राप्त प्रपत्र की समीक्षा की गयी एवं तत्परता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर को सभी आवश्यक सहयोग एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. डीएम द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को ससमय सफलतापूर्वक पूर्ण कराने हेतु सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. पुनरीक्षण कार्य को लेकर हुई बैठक नावानगर. प्रखंड़ कार्यालय के सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने की. इसकी जानकारी देते बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. बैठक के दौरान सर्वेक्षण संबंधित सभी जानकारी उपस्थित लोगों को दिया गया. बैठक में प्रखंड़ प्रमुख अंकित कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड़ के सभी सरपंच, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version