Buxar News: बंद पड़े आधार केंद्रों को फिर से शुरू करने की पहल, डीएम ने भेजा प्रस्ताव

डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 9, 2025 9:23 PM
feature

बक्सर

. डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई. डीएम द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य है.निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के स्तर से संचालित आधार केंद्र जो वर्तमान में अक्रियाशील है, उसे यथाशीघ्र संचालित कराने हेतु ग्रामीण विकास विभाग, बिहार से अनुरोध करेंगे .क्रियाशील सेंटर पर प्रति माह कितना नया आधार कार्ड बन रहा अथवा संशोधन हो रहा है. इस संबंध में मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु कहाँ.सहायक डाक अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि 0-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार से संबंधित प्रगति प्रतिदेन प्रत्येक माह उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही आईसीडीएस से समन्वय स्थापित कर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार से वंचित बच्चों का आधार पंजीकरण करना सुनिश्चित करे.जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बक्सर को निदेशित किया गया कि बैंकों से सम्बद्ध आधार पंजीकरण केंद्र से वर्तमान वित्तीय वर्ष में बनाये गये आधार कार्ड निर्माण एवं सुधार से संबंधी डाटा उपलब्ध करायेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस निदेशक डीआरडीए सहायक डाक अधीक्षक, प्रबंधक डीआरसीसी शामिल रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version