Buxar News: 28 जुलाई को डॉक्टर जिले के अस्पतालों में करेंगे कार्य बहिष्कार
जिले के सरकारी अस्पतालों में 28 जुलाई को डॉक्टर ओपीडी का बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर शनिवार को संध्या समय बैठक कर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की जिला इकाई द्वारा निर्णय लिया गया है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:16 PM
बक्सर
. जिले के सरकारी अस्पतालों में 28 जुलाई को डॉक्टर ओपीडी का बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर शनिवार को संध्या समय बैठक कर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की जिला इकाई द्वारा निर्णय लिया गया है. इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा बक्सर की जिला इकाई द्वारा पत्र जारी किया गया है. जारी पत्र के अनुसार जिला पदाधिकारी को इस बहिष्कार के कार्य को लेकर पत्र दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को सदर अस्पताल परिसर में इलाज के दौरान एक बच्ची की अचानक मौत से परिजन एवं उनके सहयोगी लोगों द्वारा चिकित्सा व कर्मचारियों से गाली गलौज करने, मारपीट पर उतारू होने एवं एफआइआर करने की घटना के पश्चात 25 जुलाई को सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मचारी की एक संयुक्त बैठक की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने, चिकित्सकों व कर्मचारियों के ऊपर किए गए एफआइआर को अविलंब निरस्त किके जाने, दुर्व्यवहार करने, भयपूर्ण माहौल बनाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर एफआईआर किए जाने की मांग की गयी है. यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो वह 28 जुलाई को सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी कार्य का बहिष्कार करेंगे. वही 26 जुलाई को बक्सर के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा एवं नर्सिंग कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. यदि तीन दिनों के अंदर उक्त मांगे नहीं मानी गई तो आगे आकस्मिक सेवा सहित पूर्ण हड़ताल करने को विवस होंगे. जिसकी सारी जवाब दे ही जिला प्रशासन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .