लोक कल्याणकारी मंच के आवाज पर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, नाला की सफाई शुरू

लोक कल्याणकारी मंच के जिला संयोजक राम आसरे यादव उर्फ भुवर यादव ने यथाशीघ्र समाधान नहीं करने पर जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की बात कही थी.

By AMLESH PRASAD | June 12, 2025 10:35 PM
an image

डुमरांव. लोक कल्याणकारी मंच ने उठाई आवाज और जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. अभी मात्र तीन दिन पहले लोक कल्याणकारी मंच के जिला उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने नया भोजपुर बड़का सिंहनपुरा रोड पर काजीपुर गांव में जलजमाव और सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में वीडियो बनाकर जिला प्रशासन से यथाशीघ्र जलजमाव का समाधान और सड़क के मरम्मतीकरण की आवाज उठायी थी. लोक कल्याणकारी मंच के जिला संयोजक राम आसरे यादव उर्फ भुवर यादव ने यथाशीघ्र समाधान नहीं करने पर जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की बात कही थी. जिला प्रशासन ने जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मात्र 24 घंटा के अंदर सड़क पर से जलजमाव हटाने की व्यवस्था की, और जे सी बी लगाकर सड़क किनारे नाले की खुदाई भी करवायी. इसके लिए लोक कल्याणकारी मंच जिला प्रशासन को ह्रदय से धन्यवाद देती है. लोक कल्याणकारी मंच के संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि लोकमंच जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. जनता की मूलभूत समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराना और उसका कायदे से समाधान कराना हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है. चाहे वो समस्या शिक्षा की हो, चिकित्सा संबंधी समस्या हो, सड़क की समस्या हो, बिजली की समस्या हो या गरीब, मजदूर, किसान की राशनकार्ड की समस्या हो, आवास की समस्या हो, वृद्धा पेंशन संबंधित समस्या हो, कृषि संबंधित समस्या हो, भ्रष्टाचार की समस्या हो या अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष जारी रहेगा. लोक कल्याणकारी मंच के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द बक्सर जिले के सभी प्रखंडों में लोक कल्याणकारी मंच का गठन कर लिया जायेगा. जनसमस्याओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और योजनाओं में कमीशनखोरी बंद कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. लोक कल्याणकारी मंच के आवाज को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेकर समाधान कराने पर धन्यवाद दिया गया. धन्यवाद देने वाले मुख्य लोगों में उमेश प्रसाद, रामबाबू कुशवाहा, राम आसरे यादव, नेहा कुमारी, मुन्ना मियां, सद्दाम हुसैन, कामेंद्र सिंह, हरे राम ठाकुर, संजीत कुंवर, सुदर्शन राम उर्फ नेताजी, पिंटू गौतम, लल्लू सिंह, महेंद्र प्रसाद आदि लोग शामिल थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version