Buxar News: टायर फटने से बालू लदे ट्रक ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, आग लगने से जिंदा जल गया चालक

पटना बक्सर एनएच-922 पर नया भोजपुर ओवर ब्रिज के पास सोमवार की अहले सुबह ट्रक व ट्रेलर आपस में टकरा गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 16, 2025 9:34 PM
feature

डुमरांव (बक्सर). पटना बक्सर एनएच-922 पर नया भोजपुर ओवर ब्रिज के पास सोमवार की अहले सुबह ट्रक व ट्रेलर आपस में टकरा गया. ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही बालू लदे ट्रक भोजपुर ओवर ब्रिज के पास एक खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक में आग लग गया. वहीं ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बालू लेकर कोईलवर से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था. इसी बीच अहले सुबह करीब 5 बजे ट्रक के टायर फटने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पीछे से एक खड़ी ट्रेलर में टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रेलर में टकराते ही ट्रक में भयंकर आग लग गया. ट्रक के केबिन आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फंस गया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही डायल 112 और नया भोजपुर थाने के टीम मौके पर पहुंची तथा अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की वाहन ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद ट्रक चालक के शव को केबिन से बाहर निकला गया. चालक पूरी तरह से जल गया था तथा चालक के नीचे का हिस्सा जलकर राख हो गया था. उसकी हड्डियां जगह-जगह चिपक गई थी. नया भोजपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष श्री राम ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया राजा गांव के निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 28 जी ए 9839 कोईलवर से बालू लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. वही ट्रेलर चालक महाराजगंज थाना क्षेत्र का पड़ी दुनिया गांव निवासी दीनानाथ ने बताया कि वह अपनी ट्रेलर खड़ी कर कहीं गया था. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया. जिससे वह अनियंत्रित हो पीछे से ट्रेलर में टकरा गया. ट्रक में टक्कर होते ही ट्रेलर के भी पिछले हिस्सों में आग लग गया. इस घटना में चालक के साथ ट्रक का आधा हिस्सा जबकि ट्रेलर के पीछे का दोनों चक्का पूरी तरह से जल गया. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन के वाहन बुलाया. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वही एम्बुलेंस बुलाकर केविन में फंसे चालक को निकलवाया गया व शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version