Buxar News: टाउन फीडर से आज चार घंटा गुल रहेगा बिजली

सर्किट ब्रेकर खराब होने के कारण बुधवार की सुबह एक बजे से पांच बजे तक टाउन फीडर से बाधित रहेगा बिजली

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 13, 2025 9:35 PM
an image

बक्सर

. सर्किट ब्रेकर खराब होने के कारण बुधवार की सुबह एक बजे से पांच बजे तक टाउन फीडर से बाधित रहेगा बिजली. यह जानकारी जेई अजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस फीडर से चार घंटे की निर्धारित बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह बाधा सर्किट ब्रेकर खराब होने के कारण टाउन फीडर से जुड़े मेन रोड, सब्जी मंडी, बाटा तक बंद रहेगा. आसपास के लोगों से अपील किया गया कि उपभोक्ताओं को इस अवधि में बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाएगी. उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस निर्धारित समय के दौरान बिजली की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें. मेंटेनेंस कार्य के दौरान लाइनों की जांच, आवश्यक मरम्मत, जर्जर तारों की मरम्मत या बदलने का कार्य किया जाएगा.इसके साथ ही ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर और अन्य उपकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी, जिससे मानसून के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version