चौसा. नगर पंचायत चौसा कार्यालय में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के संचालन में की गयी, जिसमें नगर क्षेत्र के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. नगर के मुख्य चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रात्रिकालीन रोशनी की व्यवस्था को लेकर हुई. तय किया गया कि इन क्षेत्रों में जल्द ही मिनी हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी ताकि लोगों को रात में आवागमन में सुविधा हो और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लग सके. सावन माह को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को और सशक्त करने का निर्णय भी लिया गया. विशेष रूप से मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. नगर क्षेत्र में एक स्थायी शादी मंडप या सामुदायिक भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने सुझाव दिया कि यह भवन सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सुलभ और किफायती होना चाहिए, जिससे विवाह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सहज हो सके. कुछ वार्डों में सड़क निर्माण से पहले ईंट के टुकड़े डालने की आवश्यकता पर भी सहमति बनी. बैठक में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, सदस्य चंदन चौधरी, आनंद रावत, ललिता देवी, स्वच्छता निरीक्षक मो. अरसद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें