सफाई एजेंसी पर स्पष्टीकरण के साथ ही अब योजनाओं का अनुश्रवण करने सड़क पर स्वयं उतरे इओ

नगर परिषद की योजनाओं में लापरवाही पर ईओ मनीष कुमार ने सख्त तेवर अपनाया है. एक दिन पूर्व ईओ ने जहां नगर परिषद की सफाई एजेंसी पर स्पष्टीकरण जारी कर यह संदेश दिया था

By AMLESH PRASAD | May 17, 2025 9:19 PM
an image

डुमरांव. नगर परिषद की योजनाओं में लापरवाही पर ईओ मनीष कुमार ने सख्त तेवर अपनाया है. एक दिन पूर्व ईओ ने जहां नगर परिषद की सफाई एजेंसी पर स्पष्टीकरण जारी कर यह संदेश दिया था कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं उसके ठीक दूसरे दिन ईओ नाली गली निर्माण के जांच में स्वयं पहुंच गये. यह पहली दफा था जब ईओ मनीष कुमार योजनाओं के अनुश्रवण के लिए स्वयं धरातल पर उतर गये है. इस दौरान पुराना भोजपुर के वार्ड संख्या 2 में लगभग साल भर से लंबित नाली गली के निर्माण की जमीनी हकीकत जानने ईओ मनीष कुमार कार्यस्थल पर पहुंचे. इओ को जानकारी मिली कि गली का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन नाली का निर्माण अबतक पूरा नहीं हुआ है. इओ ने मौके पर मौजूद संवेदक को तलब किया और संवेदक को पुनः इसका इस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द काम लगाने को कहा. गली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी ईओ मनीष कुमार ने असंतोष व्यक्त किया और मौजूद संवेदक को मानक के अनुरूप काम करने को कहा. संवेदक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की मांग नए स्लैब निर्माण की है जबकि एस्टीमेट स्लैब के रिपेयरिंग का है. ईओ ने संवेदक से नया एस्टीमेट बनाने को कहा और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये. इओ ने सख्त लहजे में कहा कि लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए और न ही कोई शिकायत आनी चाहिए. वहीं बगल में बजबजा रही नाली को देखकर भी ईओ ने गहरी नाराजगी जताई और कहा कि नाली की कल के कल सफाई होगी. उन्होंने सफाई एजेंसी को निर्देशित किया कि वार्ड संख्या दो में बजबजा रही नाली को जल्द से जल्द साफ करें. इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी सह नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर अजय रात, रोहित सिंह, नंदजी सिंह, बिरेंद्र सिंह, संदीप पाठक, सौरव पाठक, मंटू चौधरी, कन्हैया सिंह, संतोष सिंह, राजा श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version