बक्सर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर के स्टार्टअप सेल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को स्टार्टअप एवं उद्यमिता की अवधारणाओं से परिचित कराना था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चंद्रशेखर प्रभाकर, सहायक प्राध्यापक एवं फैकल्टी इंचार्ज, स्टार्टअप सेल, वीर कुंवर सिंह कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, डूमराव, बक्सर उपस्थित रहे. साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विष्णु सिंह, जिला स्टार्टअप सेल समन्वयक की उपस्थिति भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के सह-प्राध्यापकों डॉ. श्याम लाल वर्मा, डॉ. अंजनी कुमार तिवारी, एवं डॉ. आर एन यादव द्वारा बुके और शॉल भेंट कर किया गया. इसके उपरांत अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “हर बड़ा बिजनेस एक छोटे से विचार से शुरू होता है, और आज का उठाया गया कदम भविष्य का एक सफल उद्यम बन सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें