रोटरी क्लब बक्सर ने धन्यवाद दिल से समारोह में दी विदाई, सम्मानित हुई टीम

शहर के गोलंबर स्थित इस्टर्न ग्रेस होटल में मंगलवार को रोटरी क्लब बक्सर द्वारा सत्र 2024-25 के समापन पर धन्यवाद दिल से नामक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | June 25, 2025 9:07 PM
feature

बक्सर. शहर के गोलंबर स्थित इस्टर्न ग्रेस होटल में मंगलवार को रोटरी क्लब बक्सर द्वारा सत्र 2024-25 के समापन पर धन्यवाद दिल से नामक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय, सचिव मनोज वर्मा और कोषाध्यक्ष मंजेश केसरी समेत पूरी टीम को उनके सफल कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया. रोटरी की परंपरा के अनुसार हर वर्ष सत्र के अंत में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है. इस बार आयोजन विशेष रहा क्योंकि पहली बार सभी सदस्यों को उनके परिजनों के साथ आमंत्रित किया गया था. करीब 80 रोटेरियन और सहयोगी संस्थाओं से जुड़े लोगों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता रोटेरियन मनीष कुमार पांडेय ने की, जबकि संचालन रोटेरियन टीएन चौबे ने किया. कार्यक्रम के बाद सभी ने परिवार सहित भोजन का आनंद लिया. पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ सीएम सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब के युवा नेतृत्व ने यह सिद्ध कर दिया है कि बड़ा काम करने के लिए उम्र नहीं, सोच बड़ी होनी चाहिए. उन्होंने क्लब की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि प्रताप सागर स्थित मेथाडिस्ट हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना, 98 कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण तथा श्रीचंद मंदिर पर वाटर प्लांट लगवाना जैसे कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं. रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि उनके कार्यकाल में रेलवे स्टेशन स्थित पार्क का जीर्णोद्धार किया गया है और यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही तीन व्हीलचेयर स्टेशन पर दी जायेंगी. सचिव मनोज वर्मा ने कहा कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी टीम मानवता की सेवा में तत्पर रहेगी. अगले सत्र के लिए चयनित अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि वर्तमान टीम ने जो मिसाल पेश की है, उसे वे सेवा और समर्पण के साथ आगे बढ़ायेंगे. कार्यक्रम में प्रदीप चौरसिया, राजेश केसरी, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, मीना सिंह, पूनम चौबे, अमृता केसरी, रमाशंकर सिंह कुशवाहा समेत दर्जनों रोटेरियन उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version