Buxar News: नहरों में पानी नहीं आने से किसान चिंतित

रोहिणी नक्षत्र में किसानों को धान का बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता सताने लगी है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 25, 2025 9:33 PM
an image

केसठ

. रोहिणी नक्षत्र में किसानों को धान का बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता सताने लगी है. यदि नहरों में पानी समय पर नहीं आया तो रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने से किसान वंचित हो जाएंगे. किसानों के लिए यह नक्षत्र धान का बिचड़ा डालने का अच्छा समय माना जाता है. जिसे धान की पैदावार भी अच्छी होती है. भीषण गर्मी के कारण प्रखंड के आहर, पोखर व तालाब सभी सूख चुके हैं. पानी का जलस्तर नीचे चला गया है. उधर नहरों में भी पानी नहीं आने के कारण अभी नहरों में धूल उड़ रही है. किसान धान का बिचड़ा डालने को लेकर परेशान है. रोहिणी नक्षत्र रविवार से शुरु हो गया है. किसान आकाश में बादल को देखकर खुश हो जाते हैं. लेकिन थोड़ी देर में ही मायूसी छा जाती हैं. विदित हो कि धान का कटोरा कहे जाने वाले प्रखंड के किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. लेकिन थोड़ी देर में ही मायूसी छा जाती हैं. विदित हो कि धान का कटोरा कहे जाने वाले प्रखंड के किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.विभाग उदासीन और लापरवाह बना हुआ है. अभी तक डुमरांव राजवाहा समेत अन्य नहरों में पानी नहीं आने से प्रखंड समेत दर्जनों गांवों के किसान चिंतित और मायूस दिख रहे हैं. किसान रमेश चौधरी, पिंटू दुबे ,गुड्डू सिंह, संजय सिंह का कहना है कि विभाग की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण अभी तक किसान बिचड़ा नहीं डाल पाए हैं. जबकि सरकार ने किसानों को आगे बढ़ाने तथा फसल की उपज दुगना करने को लेकर सस्ते दर पर खाद बीज अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही हैं. लेकिन समय पर नहरों में पानी नहीं आने के कारण सब बेकार है.यदि समय रहते विभाग सतर्क नहीं हुआ तो धान की फसल इस साल कमजोर होने की संभावना है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version