Buxar News: किसानों को मिली आधुनिक खेती की सीख

जिले में सोमवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान मे वैज्ञानिक एवं कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 2, 2025 8:32 PM
an image

बक्सर

. जिले में सोमवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान मे वैज्ञानिक एवं कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में साेमवार को राजपुर प्रखंड के हेथुआँ, इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना और बिझौरा, चौगाई प्रखंड के मुरार व चौगाई, डुमरांव प्रखंड के चिलहरी, कुशलपुर, बक्सर प्रखंड अन्तर्गत चुरामनपुर और केसठ पंचायत का भ्रमण कर 900 से अधिक किसानों के साथ संवाद करते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खरीफ की मुख्य फसल धान, अरहर, मक्का, आदि की वैज्ञानिक तकनीकी के साथ-साथ मोटे अनाज जैसे-बाजरा, सांवा, कोदो का महत्व एवं तकनीकी जानकारी से किसानों को अवगत कराया गया. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत किसान उपयोगी किसान सारथी पोर्टल का महत्व एवं उपयोगिता की विस्तृत जानकारी से किसानों को अवगत कराया गया. सरकार द्वारा संचालित कृषक हितकारी योजनायें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, आदि की जानकारी दी गई. प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एग्री ड्रोन, जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकी जैसे-धान की सीधी बुआई, मेंढ़ पर अरहर व मक्का की बुआई, लेजर लैण्ड द्वारा भूमि समतलीकरण एवं मेढ़बन्दी की उपयोगिता एवं विधि की जानकारी भी दी गई. टीम मे कृषि विज्ञान केन्द, बक्सर से डॉ. देवकरन, हरिगोबिन्द, रामकेवल, आरीफ प्रवेज, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, मुकेश कुमार, आईसीएआर पटना से डॉ. गौस अली, डॉ. बान्दा साईनाथ, प्रेम पॉल तथा डुमरांव कृषि कॉलेज के डॉ. सुदय प्रसाद, डॉ. रघुवर साहू, स्वीटी कुमारी समेत कृषि एवं संबंध जिला स्तरीय विभागों के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version