Buxar News: पूर्व सैनिक संघ के जिला कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला बक्सर के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम नाथ सिंह और संचालन डिप्टी डायरेक्टर पेंशन ललन मिश्रा ने किया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 20, 2025 9:48 PM
an image

बक्सर

. बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला बक्सर के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम नाथ सिंह और संचालन डिप्टी डायरेक्टर पेंशन ललन मिश्रा ने किया. जिसमें मुख्य रूप से मास्टर अविनाश कुमार यादव पुत्र सूबेदार मिथिलेश कुमार यादव का मिलिट्री स्कूल चैल में चयनित होने के उपलक्ष में किया गया. इसके अलावे सैनिक संघ अध्यक्ष राम नाथ सिंह को संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ईडब्ल्यूएस डिफेंस सेक्रेट्री डॉक्टर नितिन चंद्रा का सफल दौरा कराने के उपलक्ष में डुमरांव अनुमंडल के तरफ से प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर नित्यम चंद्रा एमबीबीएस जनरल फिजिशियन उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष राम नाथ सिंह ने अविनाश के इस उपलब्धि की तारीफ करते हुए कहा कि आज के भौतिक युग में सीमित साधन के बावजूद महज 10 वर्ष में राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा पास करना उनके लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है. ऐसे बच्चे मां बाप के साथ अपने समाज और देश का भी मान सम्मान बढ़ाने का कार्य करते हैं. इसके अलावे अविनाश को शिक्षा देने वाले शिक्षक अरविंद कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. अध्यक्ष ने अपने सैनिक साथियों को बताया कि डिफेंस सेक्रेट्री के प्रयास से पूर्व में चयनित बस अड्डा के पास के भूमि के आबंटन का रास्ता साफ होता दिख रहा है. जिसमें सैनिकों के लिए भवन का निर्माण होना है. जिससे एक ही छत के नीचे ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन, सैनिक कल्याण केंद्र और सैनिक आराम गृह का संचालन होना है. इसके साथ ही अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, डॉक्टर नित्यम चंद्रा समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, कप्तान धर्म राज सिंह कैप्टन इंटरनेशनल स्विमर विजेंद्र राय, ददन सिंह, मिथलेश सिंह, शिवमंगल सिंह कोषाध्यक्ष, आरएन मिश्रा उपसभापति, दया शंकर यादव, हरिशंकर सिंह, जयप्रकाश प्रसाद,अवध यादव,सी पी पाठक, राजेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, जयराम सिंह, शिवमुनि राय, सुभाष यादव, हृदयनारायण, जनार्दन सिंह, नारद मुनि सिंह, राम इकबाल, पारस नाथ राय, सुरेंद्र सिंह, मोहन यादव, सुभाष मिश्रा, सुरेंद्र सिंह के अलावे सैकड़ों साथियों तथा गण मान्य लोगों ने भाग लिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version