दरवाजे पर बांधी भैंस की हुई चोरी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के मंगराव पंचायत के उतड़ी कला गांव निवासी पशुपालक किसान शैलेंद्र सिंह के दरवाजे पर बांधी गयी भैंस की चोरों ने चोरी कर लिया है.

By AMLESH PRASAD | July 9, 2025 10:08 PM
an image

राजपुर. थाना क्षेत्र के मंगराव पंचायत के उतड़ी कला गांव निवासी पशुपालक किसान शैलेंद्र सिंह के दरवाजे पर बांधी गयी भैंस की चोरों ने चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो गये. गांव में भी सन्नाटा छा गया. तभी अज्ञात चोर इस गांव में प्रवेश कर उनके दरवाजे पर बांधी गई भैंस को खोलकर पिकअप पर लादकर जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट किया उस समय आसपास रहने वाले ग्रामीणों को गाड़ी चालू होने का आभास हुआ. लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे.आवाज सुनकर गांव के ग्रामीण जगकर जब तक दरवाजे तक पहुंचते तब तक चोर आसानी से पिकअप लेकर जमौली की तरफ तेज गति से भाग निकले. उस समय ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 टीम को सूचित भी किया. देर तक ग्रामीण इंतजार करते रहे. लेकिन पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिली. बुधवार की सुबह इस बात की चर्चा गांव में होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना से लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया है. पशुपालक किसान के सामने आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. किसानों ने बताया कि भैंस की कीमत लगभग 50000 रुपये थी. वहीं हरपुर गांव में भी किसान पप्पू कुमार के दरवाजे पर बांधी गयी भैंस की चोरी कर ली गई है. दिये गये आवेदन के अनुसार परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी रात्रि पहर लगभग 1:00 बजे जब किसान की नींद खुली तो उसके दरवाजे पर बांधी गयी भैंस गायब थी. जबकि एक गाय और एक भैंस बंधी हुई थी. जिसको लेकर उसी समय इन्होंने अपने मोहल्ले एवं गांव में खोजना शुरू कर दिया. आसपास भी पता किया. उसे भैंस का कहीं पता नहीं चला. बुधवार के दिन थाना पहुंचे किसान पप्पू कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन दो गांव में भैंस चोरी की हुई मामले को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित किसान के तरफ से आवेदन दिया गया है. जिस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान की प्रक्रिया जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version