Buxar News: बक्सर में गंगा के लगातार बढ़ रहे जलस्तर का बाढ़ की चेतावनी
कुछ घंटों की ठहराव के बाद गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. जिससे तटवर्ती इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 18, 2025 9:40 PM
बक्सर .
कुछ घंटों की ठहराव के बाद गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. जिससे तटवर्ती इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पानी में लगातार बढ़ोतरी के बाद नदी की कछारी इलाके के लोगों को खेती-बाड़ी एवं जान-माल की चिंता सताने लगी है. बक्सर में शुक्रवार को शाम 06 बजे गंगा का जलस्तर 59.28 मीटर दर्ज किया गया. यह जलस्तर वार्निंग लेवल से मात्र 4 सेंटीमीटर तथा खतरे के निशान से 1.04 मीटर कम है. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की शाम 06 बजे से शुक्रवार की पूर्वाह्न 08 बजे तक जलस्तर में 05 सेंटीमीटर की गिरावट हुई. पूर्वाह्न 9 बजे से 01 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर फिर बढ़ने लगा. दोपहर 01 बजे से 03 सेमी प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ते हुए जलस्तर शाम 06 बजे 59.28 मीटर हो गया. जाहिर है कि गंगा का उच्चतम जलस्तर 59.09 मीटर दर्ज होने के बाद घटने का सिलसिला जारी हो गया था और 59.03 मीटर तक जलस्तर नीचे आने के बाद फिर बढ़ने लगा है. जानकारों के मुताबिक ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है.
दियारा इलाका के लोगों में बढ़ी चिंतागंगा के उफान से गंगा के दियारा क्षेत्र के लोगों में जान-माल की चिंता सताने लगी है. निचले हिस्से के मैदानी भागों में लगातार पानी अपना पाव पसारते हुए रिहायशी इलाके की ओर बढ़ता जा रहा है. इससे लोग सुरक्षित जगहों की तलाश शुरू कर दिए हैं. आपदा शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कुमार नचिकेता ने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. आपदा विभाग की ओर से आश्रय स्थल के अलावा राहत सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .