सिमरी. गंगा के रौद्र रूप धारण करने की वजह से गंगा नदी के निकटवर्ती विद्यालयों में बाढ की पानी प्रवेश कर जाने की वजह से नौनिहालों को विद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही है. अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय भेजने से परहेज कर रहे हैं. विदित हो की प्राथमिक विद्यालय रामदास राय के डेरा, प्राथमिक विद्यालय टेकमन के डेरा,प्राथमिक विद्यालय राजापुर तौफीर, बेनीलाल के डेरा, प्राथमिक विद्यालय श्रीकांत राय के डेरा बाढ के पानी से पुरी तरह घिर चूका है. प्राथमिक विद्यालय राजापुर तौफीर के रसोईघर में पानी प्रवेश कर गया है.विद्यालय आने जाने के लिए शिक्षकों को नाव का सहारा लेना पड रहा है.शिक्षक जान जोखिम में डाल बिना लाइफ जैकेट के विद्यालय नाव से जा रहे है. बता दें की प्राथमिक विद्यालय राजापुर तौफीर पुरी तरह बाढ की पानी से घिर चूका है,जिस वजह से शिक्षक व छात्र छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड रही है.
संबंधित खबर
और खबरें