Buxar News: रामरेखाघाट पर लगाए गए चार सीसीटीवी कैमरे चोरीAsk ChatGPT

नगर के रामरेखाघाट पर श्रावण मास में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन से आठ कैमरा डीएम के निर्देश पर लगाया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 25, 2025 6:14 PM
an image

बक्सर

. नगर के रामरेखाघाट पर श्रावण मास में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन से आठ कैमरा डीएम के निर्देश पर लगाया गया. जिसमें से नया विवाह मंडप के कार्नर पर लगाये गये चार कैमरे को असामाजिक तत्वों ने खोल लिया है. प्रशासन से घाट पर असामााजिक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के उदेश्य से लगवाया गया था. जिसपर अंकुश लग गया है. ज्ञात हो कि नगर के रामरेखाघाट पर बाढ़ का पानी भर जाने तथा श्रावण मास के दौरान जुटने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पर निगरानी को लेकर प्रशासन से आठ कैमरा लगाया गया था. जिससे घाट पर संध्या समय में अंधेरा कायम होने के बाद असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है. जिन्हें इससे परेशानी हो रही थी. जिसको देखते हुए असामाजिक तत्वों ने चार कैमरों को खोल कर चुरा लिया है. ज्ञात हो कि रामरेखाघाट पर लगाये गये सभी सोलर लाइट एवं अन्य लाईट पूरी तरह से खराब हो गये है. जिससे संध्या होने के साथ ही घाट पर अंधेरा कायम हो जाता है. जिससे बाहर से आने वाले घाट पर श्रद्धालुओं को अंधेरा से परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं असामाजिक तत्व तबके के लोग सक्रिय हो जाते है. इस संबंध में गंगा आरती पुजारी लाला बाबा ने बताया कि रात्रि में असामाजिक तत्वों ने चार कैमरा खोलकर चुरा लिया है. वहीं बताया गया कि रात्रि होने पर घाट अंधेरा में डूब जाता है. लाईट भी काम नहीं करेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version