Buxar News: पार्टी में दोस्त ने युवक को गोली मार की हत्या
पार्टी के दौरान दोस्त ने गोली मारकर अपने ही मित्र की हत्या कर दी. यह वारदात नगर के नई बाजार स्थित मठिया मुहल्ला में गुरुवार की देर रात हुई.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 25, 2025 8:58 PM
बक्सर .
पार्टी के दौरान दोस्त ने गोली मारकर अपने ही मित्र की हत्या कर दी. यह वारदात नगर के नई बाजार स्थित मठिया मुहल्ला में गुरुवार की देर रात हुई. जिससे शुक्रवार को पौ फटने से पहले ही शहर में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस फौरन मौके पहुंच ग.यी और छानबीन करने में जुट गयी. पता चला कि तीन युवक एक साथ पार्टी कर रहे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. कहा-सुनी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर एक युवक ने हथियार निकाला और गोली मारकर अपने ही मित्र को मौत की नींद सुला दिया.
तकरीबन छह घंटे बाद शुरू हुआ यातायातघटना से आक्रोशित लोग मठिया मोड़ के पास सड़क को सुबह 6 बजे ही जाम कर दिए. इस दौरान वे पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए. जिससे घंटों अफरातफरी मची रही. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौरव पांडेय सदलबल मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगे. हालांकि वे एसपी व डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी प्रयास के बाद प्रदर्शनकारी तकरीबन 12 बजे सड़क से हटे. जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चे, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और आम लोग फंसे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .