. जिले में गंगा के पानी में उफान से बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार की शाम गंगा का जलस्तर लाल निशान से मात्र 52 सेंटीमीटर कम था. जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला अनवरत जारी है. गंगा का पानी निचले इलाके में तेजी से प्रवेश कर रहा है. जिससे नदी के कछारी क्षेत्रों में रहने वाले बाशिंदे बाढ़ को लेकर सहमे हुए हैं.
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा का जलस्तर रविवार की शाम 6 बजे 59.80 मीटर दर्ज की गई. जबकि एक दिन पूर्व शनिवार को इस समय गंगा 59.72 मीटर पर बह रही थी. शाम 06 बजे गंगा का जलस्तर प्रति 3 घंटे 01 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रहा था. बक्सर में वार्निंग लेवल 50.32 मीटर एवं लाल निशान 60.32 मीटर निर्धारित है. जो गंगा के जलस्तर 59.80 मीटर से मात्र 52 सेंटीमीटर दूर है.
जलमग्न हुआ रामरेखाघाट
उतार चढ़ाव के साथ पानी में बढ़ोतरी जारीगंगा का जलस्तर उतार-चढ़ाव के साथ अनवरत बढ़ रहा है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा का जलस्तर रविवार की सुबह 06 बजे बक्सर में 59.83 मीटर, वारणसी में 70.11 मीटर एवं इलाहाबाद में 82.40 मीटर था और पानी वृद्धि का ट्रेंड जारी था, जबकि शनिवार की सुबह 06 बजे बक्सर में 59.45 मीटर, वारणसी में 69.90 मी. एवं इलाहाबाद में 82.09 मी. था. केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक रविवार की सुबह बक्सर में सुबह 08 बजे जलस्तर 59.83 मीटर था. पानी वृद्धि का क्रम 1 सेमी प्रति घंटे की दर से दोपहर 12 बजे तक चला.इसके बाद जलस्तर स्थिर हो गया और अपराह्न 03 बजे के बाद प्रति 3 घंटे 01 सेमी की दर से पानी बढ़ना शुरू हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है