Buxar News: वार्निंग लेवल से नीचे खिसका गंगा का पानी, तटीय इलाके में राहत

गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जलस्तर घटने की यह स्थिति पिछले तीन दिनों से अनवरत बनी हुई है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 24, 2025 8:08 PM
an image

बक्सर. गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जलस्तर घटने की यह स्थिति पिछले तीन दिनों से अनवरत बनी हुई है. नतीजा यह है कि गुरुवार की शाम 5.00 बजे तक गंगा का जलस्तर घटकर 58.70 मीटर हो गया था. हालांकि पानी खिसकने की रफ्तार 02 से घटकर 01 सेंटीमीटर प्रति घंटे हो गया है. जलस्तर में कमी आने से तटीय इलाके में फिलहाल राहत की उम्मीद जग गई है, लेकिन पानी घटने की रफ्तार में कमी आने से अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटते हुए गंगा का जलस्तर सुबह 8.00 बजे 58.85 मीटर था, जो घटकर शाम 05 बजे तक 58.70 मीटर हो गया. ऐसे में 09 घंटे में 15 सेमी की गिरावट दर्ज की गई. तकरीबन दो दिनों से जलस्तर घटने की रफ्तार 02 सेमी प्रति घंटे थी, लेकिन शाम 04.00 बजे से पानी कम होने का दर 01 सेमी हो गया था. गंगा का जलस्तर शाम 05 बजे चेतावनी बिंदु से 62 सेमी नीचे आ गया था, जबकि खतरे के निशान से 1.62 मीटर कम था. जाहिर है कि बक्सर में चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर एवं खतरे का निशान 60.32 मीटर है. मंगलवार से दो सेमी की दर से घट रहा था पानी दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से पानी में कमी आने का सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ था. दो समी प्रति घंटे जलस्तर में कमी आने की रफ्तार गुरुवार की शाम 4 बजे तक जारी रही. इससे गंगा के मैदानी क्षेत्रों में पसरा पानी नीचे खिसककर काफी नीचे चला गया है. घंटों जलस्तर ठहराव के बाद सोमवार को 14 घंटों में मामूली कमी दर्ज की गई थी. हालांकि उतार-चढ़ाव के साथ दो-चार घंटे के अंतराल में गंगा का जलस्तर घटने-बढ़ने का ट्रेंड चल रहा था, लेकिन मंगलवार से पानी घटने का सिलसिला शुरू हो गया. 59.84 मीटर के उच्चतम बिंदु पर स्थिर हुआ था जलस्तर गंगा का जलस्तर सोमवार को तड़के 4 बजे 59.84 मीटर के उच्चतम बिंदु पर पहुंचकर ठहर गया था. पानी में यह ठहराव उसी दिन पूर्वाह्न 09.00 बजे तक रहा. एक घंटे बाद पूर्वाह्न 10.00 बजे से प्रति दो घंटा 01 सेंटीमीटर की दर से पानी कम होने लगा था. शाम 06.00 बजे तक जलस्तर 04 सेंटीमीटर घटकर 59.80 मीटर पर नीचे आ गया था. रविवार की शाम 06.00 बजे भी जलस्तर 59.80 मीटर दर्ज की गई थी. जबकि एक दिन पूर्व शनिवार की शाम 6 बजे गंगा 59.72 मीटर पर बह रही थी. लेकिन शाम 06 बजे गंगा का जलस्तर प्रति 3 घंटे 01 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ने लगा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version