Buxar News: उच्चतम बिंदु 59.84 मीटर पर ठहराव के बाद गंगा के जलस्तर में आयी चार सेमी की कमी
गंगा के जलस्तर में कमी आने लगी है. जलस्तर ठहराव के बाद सोमवार को 14 घंटों में मामूली कमी दर्ज की गयी.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:50 PM
बक्सर
. गंगा के जलस्तर में कमी आने लगी है. जलस्तर ठहराव के बाद सोमवार को 14 घंटों में मामूली कमी दर्ज की गई. पानी में घटोतरी के रुख से निचले इलाके के लोगों में राहत की उम्मीद जग गई है. हालांकि उतार-चढ़ाव के साथ जिस तरह दो-चार घंटे के अंतराल में गंगा का जलस्तर घटने-बढ़ने का ट्रेंड चल रहा है, उससे अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.
शुक्रवार की शाम 06 बजे गंगा का जलस्तर 59.28 मीटर दर्ज किया गया था, जो वार्निंग लेवल से मात्र 4 सेंटीमीटर कम तथा खतरे के निशान से 1.04 मीटर कम था. केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक शनिवार की सुबह 7 बजे से गंगा का जलस्तर 2 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए सुबह 8 बजे 59.49 मीटर हो गया था. फिर सुबह 8 बजे से वृद्धि दर घटकर 1 सेंटीमीटर प्रतिघंटा हो गई थी. लेकिन 08 बजे के बाद हर घंटे 02 सेंटीमीटर बढ़ने लगा और शाम 04 बजे से 01 सेंटीमीटर प्रति घंटे हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .