Buxar News: स्टेशन रोड में हर रोज दोपहर 12 बजे तक नहीं उठता है कचरा

शहर के स्टेशन रोड में हर रोज दोपहर 12 बजे तक सड़क किनारे कचरा फैला रहता है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 26, 2025 9:34 PM
an image

बक्सर

. शहर के स्टेशन रोड में हर रोज दोपहर 12 बजे तक सड़क किनारे कचरा फैला रहता है. इधर- उधर गंदगी का अंबार लगने के कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को नांक पर रुमाल रखकर इन जगहों से गुजरना मजबूरी है. बक्सर स्टेशन से बाहर निकलते ही सड़क के डिवाइडर से सटे जगह-जगह कूड़ा लगा रहता है. जबकि शहर में हर माह साफ-सफाई अब एक करोड़ 16 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. शहरवासियों का कहना है कि शहर के अधिकांश वार्डों में गलियों में तो कई -कई दिनों तक कचरे का उठाव किया ही नहीं जाता है. जिस कारण गंदगी से उठ रही बदबू से महामारी फैलने की आंशका बनी रहती है. शहर के जेल-पइन रोड, कलेक्ट्रियल रोड से लेकर सोमेश्वर रोड में कचरा जगह-जगह फैला है. गौरतलब है कि अभी तीन दिन पहले नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपने तीन माह के वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. जिस कारण पूरे शहर में कचरे का अंबार लग गया था. कचरे का उठाव नहीं किए जाने पर नगर परिषद प्रशासन का रटा-रटाया जवाब होता है कि कचरे का उठाव कर लिया जायेगा. जबकि जानकारों का कहना है कि सफाई के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया जाता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version