Buxar News: भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक: रणधीर ओझा
भगवान कृष्ण बाल लीला माखन चोरी व गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनायी. भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 10, 2025 5:51 PM
बक्सर
. जिले के सगरांव गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के पांचवें दिन ममाजी के कृपा पात्र आचार्य श्री रणधीर ओझा ने श्री कृष्ण बाल लीला कालियामसन मर्दन एवं गोवर्धन पूजा, गोपियां रासलीला का सुंदर चित्रण किया. भगवान कृष्ण बाल लीला माखन चोरी व गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनायी. भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं . भगवान कृष्ण बचपन में अनेक लीलाएं की. भगवान कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे. नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी. मां कहती थी की तुम रोज माखन चुरा कर खाया करते हो , तो श्री कृष्ण तुरंत अपना मुंह खोलकर दिखा दिया करते थे की मईया मेरी मैं नहीं माखन खायो . जितना यशोदा मैया और नंदलाला उनके नटखट अंदाज से परेशान थे उतना ही वहां के गांव वाले भी . कृष्ण जी अपने मित्रों के साथ मिलकर गांव वालों का माखन चुराकर खा जाते थे . जिसके बाद गांव वाले उनकी शिकायत मैया यशोदा के पास लेकर पहुंच जाते थे ,इस वजह से उन्हें अपनी मैया से डांट भी खानी पड़ती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .