Good News: बहुत जल्द फोरलेन होगा इस शहर का बाईपास सड़क, बस बारिश थमने का इंतजार

Good News: बक्सर में गोलंबर से ज्योति चौक तक 2.5 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क को फोरलेन में विकसित किया जाएगा. 14 मीटर चौड़ी यह सड़क 41.52 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी.

By Rani | June 22, 2025 6:02 PM
feature

Good News: बक्सर के लोगों के लिए राहत की खबर है. बारिश का मौसम खत्म होते ही नगर के व्यस्ततम गोलंबर से बस स्टैंड होते हुए ज्योति चौक तक जाने वाली बाईपास सड़क को फोरलेन में विकसित करने का काम शुरू किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस योजना की टेक्निकल बिड की स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी कि अनुबंध की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

परियोजना की लागत 41 करोड़ 52 लाख रुपये

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब ढ़ाई किलोमीटर लंबी इस सड़क को 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा. सड़क चौड़ा होने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार के अनुसार इस परियोजना की लागत 41 करोड़ 52 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान ही इसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेज होगा आवागमन

सड़क चौड़ी होने के बाद यहां आवागमन में तेजी आएगी. यह रास्ता कम चौड़ा होने की वजह से सुबह और शाम के समय यहां भारी जाम की स्थिति बन जाती है. यात्री, स्कूली बच्चे और आपातकालीन सेवाओं को इससे रोजाना परेशानी होती है. इससे न केवल नागरिकों को सुविधा होगी, बल्कि आसपास के इलाकों में व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा. शहर के विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: उपमुख्यमंत्री का नेता प्रतिपक्ष पर तीखा बयान, कहा- तेजस्वी यादव बिहार के लिए…

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version