Buxar News: घर में सो रही दो किशोरियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी कर ली लाखों की सामान

मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली चोरी की वारदात सामने आयी है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 20, 2025 9:13 PM
an image

डुमरांव. मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली चोरी की वारदात सामने आयी है. चोरों ने घर में सो रही दो किशोरियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर गहरी नींद में सुला दिया और आलमीरा का लॉकर खोलकर करीब 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, नकद और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. घटना के समय घर के मालिक गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए पटना गए हुए थे. घर में केवल उनकी दो बेटियां ही मौजूद थीं. आशंका है कि चोरों ने पहले नशीला स्प्रे कर दोनों को बेहोश किया और फिर इत्मीनान से चोरी को अंजाम दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला. पड़ोस में रहने वाली चाची के आने पर जब लड़कियों को जगाया गया, तब घर की आलमीरा खुली देख चोरी का खुलासा हुआ. आनन-फानन में इसकी सूचना मुरार थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाने में दर्ज प्राथमिकी में गृह स्वामी के पुत्री जागृति कुमारी ने बताया कि चोरों ने आलमीरा की चाबी का इस्तेमाल किया, जो घर में ही एक डब्बे में रखी थी. घर की बेटियों का कहना है कि इस चाबी की जानकारी केवल कुछ नजदीकी लोगों को ही थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चोरी में कोई करीबी शामिल हो सकता है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फारेंसिक टीम को भी बुलाया है. टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं, जिनके आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. मामले में मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version