Buxar News: एसडीपीओ कार्यालय से सटे सरकारी आवास से 15 लाख की सामान चोरी
एक कर्मी के आवास से नगद व जेवरात समेत तकरीबन पंद्रह लाख के सामान की चोरी कर ली
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 21, 2025 9:13 PM
बक्सर
. जिले में पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को ठेंग दिखाते हुए चोरों ने सिंचाई विभाग के एक कर्मी के आवास से नगदी व जेवरात समेत तकरीबन पंद्रह लाख के सामान की चोरी कर ली है. यह घटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय सह आवास के बाउंड्री से सटे सरकारी आवास में घटी है, जो टाउन थाना से चंद कदम दूर सोन नहर प्रमंडल कार्यालय परिसर स्थित कॉलोनी में है. उक्त आवास में सोन नहर प्रमंडल में तैनात उच्च वर्गीय लिपिक लाल बाबू ठाकुर रहते हैं. इस मामले में लाल बाबू ठाकुर द्वारा टाउन थाना से शिकायत की गयी है.
ठाकुर ने बताया वे सपरिवार 17 मई को अपने नजदीकी रिश्तेदार के बेटे के मुंडन समारोह में उतर प्रदेश के गाजीपुर स्थित कुंडेश्वर गांव गए थे. इसी बीच किसी रात चोरों ने आवास में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है. यह जानकारी उन्हें बुधवार को तब हुई जब वे रिश्तेदारी से लौटकर घर का दरवाजा खोले. सभी कमरों के दरवाजे खुले हुए थे और सामान व पुराने कपड़े बिखरे हुए थे. यह देख उनका होश ठिकाने आ गया. चोरों ने उनके आवास के पिछले बाउंड्री की ओर प्रवेश कर बाहर के दरवाजे को तोड़ घर में प्रवेश किए हुए हैं. उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामानों में तकरीबन 10 लाख के जेवरात के अलावा कीमती टीवी सेट, 90 हजार नगदी व कपड़े आदि सामान हैं. जिसकी कीमत 15 लाख है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .