Buxar News: नारियल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी और घर की सुन्दरता, सरकार दे रही 75 प्रतिशत का अनुदान

Buxar News: बक्सर के किसानों की आय बढ़ाने के लिए नारियल के पौधे लगाने पर उद्यान विभाग द्वारा दिया जा रहा 75 फीसदी अनुदान.

By Puspraj Singh | August 7, 2024 10:32 AM
an image

Buxar News: बक्सर के किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार कई तरह के जतन कर रही है.कई योजनायें ला रही है.इसी क्रम में अब नारियल की खेती से किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए नारियल के पौधे लगाने पर उद्यान विभाग द्वारा 75 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है .बक्सर नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, सरकार किसानों को नारियल के पौधे मुहैया करा रही है और उस पर 75 प्रतिशत तक अनुदान भी दे रही है .

नारियल के पेड़ लगाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत का अनुदान

उद्यान पदाधिकारी किरण भारती ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में जिले को नए-नए चीज मिल रहे हैं और नए-नए तरीके की खेती पर भी जोर दिया जा रहा है, ऐसे में ही अब नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह योजना निकाली है कि प्रत्येक व्यक्ति अभी पांच पांच पौधे को लगाएं और उसे पर 75 प्रतिशत सरकार के द्वारा अनुदान दिया जा रहा है.जिले में 800 लक्ष्य पौधों का दिया गया है.

पुरानी परंपरा में लोग दरवाजे पर लगाते थे नारियल,घर की बढ़ता है शोभा

उद्यान पदाधिकारी शिवकुमार ने बताया कि नारियल काफी दिनों तक फलने वाला पौधा है. ऐसे में अभी सरकार के द्वारा कम से कम पांच पौधे दिए जा रहे हैं. आने वाले समय में अगर यहां इसकी खेती सक्सेस रही तो बड़े पैमाने पर करने की तैयारी भी चल रही है, क्योंकि अक्सर हम लोग अभी भी हर एक घर के दरवाजे पर एक नारियल का पेड़ देखते हैं. पूर्वजों की माने तो दरवाजे पर नारियल का पेड़ घर की शोभा को बढ़ाता था. लेकिन अब लोग धीरे-धीरे इस परंपरा को छोड़ते आ रहे हैं, और घर पर पौधा नहीं लगा रहे हैं. जिले में भी नारियल के खेती को मिलेगा बढ़ावा.

बक्सर को मिला है 800 पेड़ों का लक्ष्य

जिले में भी नारियल की खेती को बढ़ावा मिले इसको लेकर जिलों को सभी प्रखंड में नारियल के खेती के लिए अनुदान राशि दी जा रही है. मिली विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के 800 पौधा का लक्ष्य मिला था जिसमें लगभग 500 पौधा का वितरण कर दिया है. जिसके लिए किसानों से Horticulture.bihar.nic.in पर फल विकाश योजना अंतर्गत आवेदन लिया गया था .

यह भी पढ़ें: बिहार के खिलाडियों को राज्य सरकार देगी खेल छात्रवृत्ति, आज है आवेदन की अंतिम तारीख

यह भी पढ़ें : बिहार के बेरोजगार युवाओं की चमकेगी किस्मत, बस खरीदने के लिए मिलेगा पांच लाख रुपये का अनुदान

यहाँ करें आवेदन

उन्होंने बताया कि इसमें पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर पौधे का वितरण किया जा रहा है . इस योजना के लाभ लेने के लिऐ किसान के पास किसान पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, जमीन का दस्तावेज होना अति आवश्यक होगा. इसके लिए Horticulture.bihar.nic.in पर आवेदन करना होगा. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर सभी किसानों को चयनित कर और उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version