Buxar News: मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं चापाकल, बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी
प्रखंड के नया बाजार समेत विभिन्न गांवों में दर्जनों चापाकल खराब व बंद पड़े हुए हैं
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 3, 2025 5:40 PM
केसठ
. प्रखंड के नया बाजार समेत विभिन्न गांवों में दर्जनों चापाकल खराब व बंद पड़े हुए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों , बाजार के दुकानदारों व व्यवसायियों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने अब तक खराब व बंद पड़े चापाकलों को मरम्मत नहीं कराया है. प्रखंड में पेयजल की किल्लत होने लगी है. प्रखंड के दर्जनों चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभाग ने पेयजल के लिए सैकड़ों चापाकल लगाए हुए हैं. इसमें दर्जनों चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हुए है.ग्रामीणों के बार-बार अनुरोध के बावजूद भी अब तक बंद पड़े चापाकलों को चालू नहीं किया गया. जिसे ग्रामीणों व बाजार के दुकानदारों को पेयजल की समस्या होने लगी है. वही नया बाजार स्थित सब्जी बाजार में दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोग प्रतिदिन बाजार करने पहुंचते हैं. जहां बाजार का चापाकल विगत दो माह से खराब है. पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सुबह शाम शौचालय के पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. इसको लेकर दुकानदारों एवं व्यवसायियों ने पीएचईडी विभाग से अविलंब बंद पड़े चापा कल को चालू कराने को लेकर मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .